31 जुलाई को तांडव मचाएगी बारिश, 1-2-3 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम
MP Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिन 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 2 और 3 अगस्त को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस बार सावन झूमकर बरस तो रहा है, लेकिन अब परेशानियां भी बढ़ा रहा है। मप्र-राजस्थान के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश से प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पार्वती नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है, तो चंबल नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने चिंताएं बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से ही एमपी के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिन 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश(Heavy rain) की चेतावनी जारी की है। वहीं 2 और 3 अगस्त को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस वजह से एमपी में झमाझम बारिश

1. उत्तरी-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास लो प्रेशर एरिया
संबंधित खबरें

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

अगले 5 दिन ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, एमपी में ‘ट्रफ लाइन’ एक्टिव

भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

आने वाले 12 घंटे बेहद खतरनाक, तांडव मचाएगी बारिश, RED ALERT जारी

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा
2. मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक
3. एक ट्रफ उत्तरी-पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक
आज इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग(MP Weather) ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है।
31 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को एमपी के नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, श्योपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बाकि बचे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
1 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम
अगस्त की शुरुआत में मध्यप्रदेश में मानसून का रफ्तार धीमी पड़ सकती है लेकिन फिर भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
2 और 3 अगस्त को ऐसा होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 अगस्त को एमपी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है।
देखें वीडियो
Updated on:
31 Jul 2025 09:13 am
Published on:
30 Jul 2025 04:12 pm
ट्रेंडिंग वीडियो
अगली खबर
अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी
MP Weather: मौसम विभाग ने अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

MP Weather:मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। प्रदेश में कई मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट है। इंदौर-उज्जैन दोनों संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा बाकि जिलों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी बारिश(Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है।
मानसून की बढ़ेगी रफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका जमू, चंडीगढ़, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा, कोलकाता, से अवदाब के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे उत्तरी ओडिशा एवं झारखंड पर पहुंचने की सभावना है। हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है।
संबंधित खबरें

31 जुलाई को तांडव मचाएगी बारिश, 1-2-3 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

अगले 5 दिन ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, एमपी में ‘ट्रफ लाइन’ एक्टिव

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

एमपी में अति भारी बारिश, डूबे कई गांव, आवाजाही ठप, बाढ़ की चेतावनी, यहां देखें पूरा अपडेट
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया, दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है। जिसका असर अगले 4 दिन और रहेगा यानी जुलाई की विदाई तेज बारिश के साथ होगी। 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगस्त की शुरुआत में भी बारिश(Heavy Rain) का दौर जारी रहेगा।
इंदौर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे हवा की रफ्तार

इंदौर पर बादलों की मेहरबानी जारी है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 44 एमएम यानी 1.73 इंच बारिश हुई। जिले में 1 जून से 26 जुलाई तक 10.73 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इंदौर में रविवार को भी भारी वर्षा के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ की तरफ से एक चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय है। मानसून ट्रफ अनूपगढ़, चुरू, ग्वालियर, रीवा, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पुरुलिया से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक है।
बाढ़ के हालात

शिवपुरी में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जिले के अटल सागर मनीखेड़ा डेम के 6 गेटो से आज भी पानी निकाला जा रहा है। इससे सिंध नदी का जल स्तर बड़ा है। तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
Updated on:
29 Jul 2025 08:14 am
Published on:
27 Jul 2025 12:33 pm
अगली खबर
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI डायनाट्रैक – आपका सबसे बड़ा ऑलराउंडर और भरोसेमंद साथी!
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI डायनाट्रैक - अगर खेती के लिए बेहतर ट्रैक्टर की तलाश में हैं तो यहां पर मैसी के इस ट्रैक्टर को देख सकते हैं।

खेती हो, ढुलाई हो या कमर्शियल कार्य — टैफे का मैसी फर्ग्यूसन 241 DI डायनाट्रैक हर जगह आपका सच्चा साथी है! यह ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन तकनीक, मजबूत बनावट और बहुमुखी क्षमताओं के साथ खेतों से लेकर सड़कों तक हर चुनौती को आसानी से पार करता है। डायनाट्रैक सीरीज़ को ‘नो-कम्प्रोमाइज’ प्रीमियम रेंज के रूप में पेश किया गया है, जिसे विशेष रूप से खेती, ढुलाई और व्यवसायिक कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक्सटेंडेबल व्हीलबेस फीचर है, जो इसे अनोखा बनाता है। इसे ‘ऑलराउंडर’ कहना पूरी तरह से उचित है!

शानदार खूबियां जो इसे आलराउंडर ट्रैक्टर बनाती हैं
दमदार इंजन: 42 एचपी (31.33 kW) की ताकत वाला सिम्पसन्स S325.1 TIII A इंजन 3 सिलेंडर और 2500 cc की क्षमता के साथ लंबे समय तक बिना थके काम करता है। इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप इसे और शक्तिशाली बनाता है।
सुचारू ट्रांसमिशन: डुअल डायाफ्राम क्लच और फुली कॉन्सटेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ 12 आगे और 12 पीछे की गतियां मिलती हैं। यह 31.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार देता है, जिससे काम तेजी से पूरा होता है।
बहुमुखी पीटीओ: क्वाड्रा पीटीओ सिस्टम 540 आरपीएम की गति के साथ 6-स्प्लाइन्ड शाफ्ट देता है। यह थ्रेशर, रोटावेटर जैसे औजारों के लिए साल भर उपयोगी है।
शक्तिशाली हाइड्रॉलिक्स: 2050 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता वाला डायनालिफ्ट हाइड्रॉलिक्स भारी औजारों को आसानी से उठाता है। ड्राफ्ट, पॉजिशन, और रिस्पॉन्स कंट्रोल इसे सटीक बनाते हैं।
सुरक्षित ब्रेक्स: मल्टी-डिस्क ऑयल इमस्र्ड ब्रेक्स गीले और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी सुरक्षित और सटीक रोकथाम सुनिश्चित करते हैं।
लचीलापन व्हीलबेस: 1935 मिमी (खेत के लिए) से 2035 मिमी (ढुलाई के लिए) तक व्हीलबेस को एडजेस्ट किया जा सकता है, जो इसे खेती और ढुलाई दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है।

हर काम का सच्चा साथी खेती के लिए
रोटावेटर, थ्रेशर, लेजर लेवलर, और रिवर्सिबल मोल्डबोर्ड प्लो जैसे औजारों के साथ यह खेत की हर जरूरत पूरी करता है।
व्यापार के लिए: ट्रॉली, लोडर, डोजर, और वाटर टैंकर के साथ यह व्यापार को तेज और आसान बनाता है।
आराम और मजबूती का शानदार मेल आकार और वजन: 3560 मिमी लंबाई, 1650 मिमी चौड़ाई, 2400 मिमी ऊंचाई, और 1880 किलोग्राम वजन के साथ यह ट्रैक्टर मजबूती और संतुलन देता है। टायर: 6.00 x 16 (फ्रंट) और 13.6 x 28 (रियर) टायर हर इलाके में मजबूत पकड़ बनाते हैं।
अतिरिक्त सुविधाएं: एडजस्टेबल सीट, स्टाइलिश बंपर, पुष टाइप पैडल, और टेलिस्कोपिक स्टेबलाइजर इसे आरामदायक और आसान बनाते हैं।
डायनाट्रैक क्यों है आपके लिए बेस्ट चॉइस?

डायनाट्रैक सिर्फ एक ट्रैक्टर नहीं, आपकी मेहनत का सच्चा साथी है। इसका एक्सटेंडेबल व्हीलबेस खेत में आसान मोड़ और ढुलाई में स्थिरता देता है। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी काम को आसान बनाता है। मैक्स-ओआईबी ब्रेक्स और क्वाड्रा पीटीओ इसे साल के 365 दिन हर मौसम में भरोसेमंद बनाते हैं। चाहे खेत में फसल उगानी हो या सडक़ पर माल ढोना, यह हर काम में अव्वल है। इसकी टिकाऊ डिजाइन और आरामदायक सुविधाएं आपकी मेहनत सफल करती है।
आज ही अपना डायनाट्रैक लें!
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI डायनाट्रैक आपकी खेती को समृद्धि और व्यापार को नई सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इसकी उन्नत तकनीक और मजबूत बनावट आपकी मेहनत को आसान और फायदेमंद बनाएगी। अपने नजदीकी डीलर से आज संपर्क करें, डेमो देखें, और इस शानदार ट्रैक्टर को अपने काम का हिस्सा बनाएं। मैसी फर्ग्यूसन - आपकी मेहनत, टैफे का 65 सालो का भरोसा! अपने भविष्य को बेहतर बनाने का समय अब है!
नजदीकी डीलर: https://masseyfergusonindia.com/dealer-locator/
आज ही डेमो बुक करें: https://bit.ly/MF241DI-DYNATRACK
मैसी हेल्पलाइन: 1800 4200 200
अधिक जानकारी के लिए मैसी फर्ग्यूसन को सोशल मीडिया चैनल पे फॉलो करें:
फेसबुक: facebook.com/masseyfergusonindia
इंस्टाग्राम: instagram.com/masseyfergusonindia
यूट्यूब: youtube.com/@MasseyFergusonIndia
लिंक्डइन: linkedin.com/company/33242647
टैफे मैसी फर्ग्यूसन के ऑफिशियल मर्च खरीदने के लिए विजिट करें: https://tafetribe.com/collections/massey-ferguson
डिस्क्लेमर : "यह लेख/विज्ञापन प्रायोजित कंटेंट का हिस्सा है। इसमें व्यक्त विचार, प्रकाशित सामग्री व दावों की जिम्मेदारी विज्ञापनदाता/कंटेंटप्रदाता की है। जिसमें प्रकाशक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।"
(This article/advertisement is a part of sponsored content. The views expressed in it, the published material and claims are the responsibility of the advertiser/content provider. The publisher will not have any responsibility for it.)
Published on:
24 Jul 2025 03:01 pm
अगली खबर
मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी
MP WEather Update: मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कल से भोपाल समेत पूर्वी जिलों में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में बने नये लो प्रेशर एरिया का असर...

MP Weather Alert: तीन चार दिन राहत के बाद एक बार फिर एमपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान ने राजधानी भोपाल में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बड़ा मानसून सिस्टम लो प्रेशर एरिया बनने जा रहा है। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर आएगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश कहीं तेज बारिश तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक इस नए लो प्रेशर एरिया के बनने से सीधी, शहडोल, उमरिया और पूर्वी मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले तूफानी बारिश से भीगेंगे।
राजधानी में रुक-रुककर होती रहें फुहारें
बता दें कि राजधानी भोपाल में बुधवार को मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आया। सुबह से शाम तक यहां रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। इस दौरान हुई ठंडक के कारण पारे की चाल भी थम गई। जिससे सुबह के तीन घंटे में तापमान केवल एक ही डिग्री बढ़ सका। सुबह 5.30 बजे तापमान जहां 24.8 डिग्री था, यह सुबह 8.30 बजे सिर्फ 25.8 डिग्री तक ही पहुंचा। वहीं गुरुवार को भी सुबह से शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम फुहारों का दौर चला।
संबंधित खबरें

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

एमपी में अति भारी बारिश, डूबे कई गांव, आवाजाही ठप, बाढ़ की चेतावनी, यहां देखें पूरा अपडेट

अगले 5 दिन ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, एमपी में ‘ट्रफ लाइन’ एक्टिव

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

मानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

Heavy Rain: भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग, झांसी से बुलानी पड़ी सेना
कल से यहां होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में शुक्रवार 25 जुलाई से, 26, 27 और 28 जुलाई को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर,खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, दतिया, मुरैना और ग्वालियर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Published on:
24 Jul 2025 04:50 pm
अगली खबर
अगले 5 दिन ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, एमपी में ‘ट्रफ लाइन’ एक्टिव
Mp weather: मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है....

Mp weather: मानसून के उत्तर पश्चिमी मप्र में सक्रिय होने से इंदौर में दो दिन से बारिश जारी है। कहीं-कहीं थंडरस्टॉर्म की स्थिति भी बनी। इस सीजन में पहली बार 29 जुलाई को दिन व रात के तापमान में सिर्फ 0.6 डिग्री का अंतर रहा। घने बादल छाने से यह स्थिति बनी है। पिछले 24 घंटे में शहर में 16.6 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर सहित संभाग के जिलों में यलो अलर्ट भी है।

आद्रता 98 फीसदी रही...
बीते दिन का तापमान 23.6 डिग्री रहा जो सामान्य (28.1 डिग्री) से 4.5 कम था। रात का तापमान 23 डिग्री रहा जो सामान्य (22.2 डिग्री) से 0.8 अधिक रहा। घने बादल छाने से आद्रता 98 फीसदी रही। इसके कारण दृष्यता 3000 मीटर तक पहुंच गई। 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा भी चली।
संबंधित खबरें

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

अगले चार दिन ‘3 सिस्टम एक्टिव’, ‘मूसलाधार बारिश’ का रेड अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

अगले दो दिन ‘मूसलाधार बारिश’ की चेतावनी, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, रहें सावधान

MP Rain Alert: 3 दिन और कहर बरपाएगा मानसून, 28 जिलों में ‘हाई अलर्ट’

आने वाले 12 घंटे बेहद खतरनाक, तांडव मचाएगी बारिश, RED ALERT जारी

31 जुलाई को तांडव मचाएगी बारिश, 1-2-3 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। बारिश के सीजन में ऐसा होता है। घने बादलों के कारण दिन का तापमान नहीं बढ़ पाया है। अगर शीत ऋतु में होती तो यह ‘शीतल दिन’ गिना जाता। अभी एक सिस्टम उत्तर-पश्चिम मप्र में बना है, जो एक से दो दिन और रहेगा।

इस तरह बन रहा सिस्टम
-उत्तर पश्चिम प्रदेश और आसपास क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना है।
-एक ट्रफ लाइन उत्तर-पूर्व अरब सागर से गुजरात होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक जा रही है।
-ट्रफ लाइन श्री गंगानगर, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम मप्र से बंगाल की खाड़ी तक है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश में सक्रिय है।
25 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
30 Jul 2025 05:22 pm
Published on:
30 Jul 2025 04:14 pm
अगली खबर
भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी
MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने 29 और 30 जुलाई का अवकाश घोषित किया है।

MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।
अशोकनगर में दो दिन की छुट्टी घोषित
अशोकनगर में भारी बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार, जिले में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।

संबंधित खबरें

शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

कलेक्टर के आदेश पर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों की 30 जुलाई को छुट्टी घोषित

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित

नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुए आदेश

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

बड़ी खबर, भारी बारिश के चलते एमपी के 5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टियां, आदेश जारी

भारी बारिश के कारण भोपाल, ग्वालियर,विदिशा सहित इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित..

भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी
भारी बारिश को देखते हुए लिया गया फैसला
जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इधर, प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जरूरी हो तभी घर बाहर निकलें।
Updated on:
29 Jul 2025 01:33 pm
Published on:
29 Jul 2025 01:14 pm
अगली खबर
31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी
mp weather: लो प्रेशर और ट्रफ लाइन ने मध्यप्रदेश को मूसलाधार बारिश (heavy rain) में डुबो दिया है। कई जिलों में स्कूल बंद (school closed), डैम उफान पर और रेड-ऑरेंज अलर्ट से हड़कंप मचा है। (monsoon alert)

mp weather: प्रदेश में बने लो प्रेशर एरिया और गुजर रही मानसून ट्रफ 13 के कारण मध्य और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर 'जल प्रहार' के हालात है। नदी-नाले उफान पर होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्वालियर-चंबल, मध्य क्षेत्र, बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में सोमवार की रात और मंगलवार को भारी बारिश ने लोगों की नाक में दम कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगी।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा यानी नर्मदा नदी से लगने वाले जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भोपाल, विदिशा, सीहोर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, देवास, गुना, बैतूल, पांडुर्णा और श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। (heavy rain warning)
संबंधित खबरें

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित

भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

बड़ी खबर, भारी बारिश के चलते एमपी के 5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टियां, आदेश जारी

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

आने वाले 12 घंटे बेहद खतरनाक, तांडव मचाएगी बारिश, RED ALERT जारी

एमपी में अति भारी बारिश, डूबे कई गांव, आवाजाही ठप, बाढ़ की चेतावनी, यहां देखें पूरा अपडेट
इन कारणों से हो रही बारिश
- उत्तरी-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास लो प्रेशर एरिया
- मानसून ट्फ लो प्रेशर एरिया, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक
- एक ट्रफ उत्तरी-पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक
राहत- 31 जुलाई के बाद से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा। (monsoon alert)
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भोपाल, विविशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, नर्मवापुरम्, ग्वालियर, शिवपुरी-बुधवार को। श्योपुर- बुधवार-गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। (school closed)
राजधानी बनी बड़ा तालाब
भोपाल में पिछले 48 घंटों से लगातार कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश हो रही है। संभाग के रायसेन जिले में पौने नौ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह दिल्ली, मुंबई से आने वाली उड़ान सवा घंटे देर भोपाल पहुंची। दिल्ली से आई एक उड़ान को इंदौर डाइवर्ट करना पड़ा। सडक़ों, गलियों में पानी भरा है। (mp weather)
कई कालोनियों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। जगह-जगह जलजमाव से ऐसे लगता है मानो पूरा शहर ही बड़ा तालाब में तब्दील हो गया है। अनवरत बारिश से जनजीवन प्रभावित है। ग्रीन पार्क-जानकी सोसायटी में 2-3 फीट पानी भरा है। करीब एक दर्जन कॉलोनियों में जलभराव की शिकायतें आयी हैं। अब तक पौने पांच इंच बारिश हो चुकी है।
गर्भवती महिला बही
सागर के देवरी में रामघाट मंदिर के पास छोटे पुल पर पानी था। इसके बावजूद दशरथ साहू ने बाइक से पत्नी वंदना व बहन कविता के साथ पुल पार करने की कोशिश की। बहे दशरथ और बहन कविता किसी तरह बच गई, लेकिन वशरथ की पत्नी वंदना बह गई। दशरथ ने बताया कि वंदना गर्भवती थी।
स्कूल की छत ढही
डिंडौरी जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर ग्राम सिंगारसत्ती के माध्यमिक शाला के बरामदे की छत का छज्जा गिर गया। हादसा मंगलवार शाम बच्चों की छुट्टी के बाद हुआ। बीआरसी बृजभान सिंह गौतम के अनुसार भवन दो दशक पुराना। यह बिना बीम और कॉलम के तैयार किया गया है।
बांध लबालब, गेट खोलकर निकासी
- खंडवाः ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट मंगलवार को खोले गए।
- नर्मदापुरमः इटारसी के तवा बांध 9 गेट सात फीट तक खोले गए।
- बैतूलः सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के पांच गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
- रायसेनः बारना डैम के छह गेट 1.5 मीटर खोले गए।
- जबलपुरः बरगी बांध के कुल 21 में से 15 गेट खुले हैं।
- ग्वालियरः अपर ककेटो और तिघरा डैम के पांच गेट खोले गए।
- शिवपुरीः मडीखेड़ा डैम के आठ गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
- श्योपुरः पार्वती-चंबल नदी खतरेके निशान से ऊपर हैं।
Updated on:
30 Jul 2025 08:21 am
Published on:
30 Jul 2025 08:09 am
अगली खबर
एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी
MP Weather: मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर में अति भारी बारिश(Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather: सावन के तीसरे सोमवार को मध्यप्रदेश में पूरे दिन सावन की झड़ी लगी रही। सुबह से शाम तक कहीं रिमझिम फुहारें तो कभी रुक-रुककर तेज बौछारों से प्रदेश भींगता रहा। बारिश के कारण कई जिलों की सड़क, चौक चौराहे पानी-पानी नजर आए। पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में लगभग सवा दो इंच बारिश हुई है। लगातार रिमझिम और तेज बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर लगभग ढाई इंच बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर में अति भारी बारिश(Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में भारी बारिश
प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश(Heavy Rain) का अलर्ट है।
संबंधित खबरें

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

एमपी में अति भारी बारिश, डूबे कई गांव, आवाजाही ठप, बाढ़ की चेतावनी, यहां देखें पूरा अपडेट

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Warning: बांध लबालब, एमपी के कई गांव डूबे, आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 5 दिन ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, एमपी में ‘ट्रफ लाइन’ एक्टिव

मानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें

Heavy Rain: भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग, झांसी से बुलानी पड़ी सेना
सीजन का आधा कोटा पूरा
इस बार मानसून आगमन के बाद से ही बारिश का क्रम चल रहा है, हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले बारिश की तीव्रता कम है, लेकिन अब तक पूरे मानसून सीजन का आधा कोटा पूरा हो गया है। पूरे सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक 1075.2 मिमी बारिश का औसत कोटा है, जबकि अब तक 562.5 मिमी बारिश हो चुकी है।
कल के बाद तीव्रता में आएगी थोड़ी कमी

मौसम विज्ञानी शिल्पा आपटे ने बताया कि अभी बारिश का दौर इसी तरह रहेगा। खासकर उत्तर पश्चिमी हिस्सों में बारिश रहेगी। भोपाल में भी इसी तरह की स्थिति रह सकती है, लेकिन मंगलवार के बाद बारिश के क्रम में थोड़ी कमी आने की संभावना है। मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बौछारों की संभावना है।
दिन भर चलता रहा बारिश का दौर, ढाई डिग्री गिरा पारा

भोपाल शहर में सोमवार को पूरे दिन बारिश का क्रम अनवरत जारी रहा। पूरे दिन रिमझिम के साथ-साथ तेज बौछारों से शहर भींगता रहा। इस दौरान सुबह 8:30 बजे तक जहां 27.1 मिमी बारिश हुई, वहीं शाम तक 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री से अधिक की गिरावट आई और तापमान 2.7 गिरकर 25.5 डिग्री पर पहुंच गया। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।
देर रात तक झमाझम, सड़कों पर भरा पानी
दिन भर तेज बारिश के बाद देर रात तक भी शहर में झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहा। रात्रि 10 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इस दौरान सड़के जलमग्न हो गई, कई नीचले इलाके भी पानी-पानी हो गए। बारिश का क्रम देर रात तक लगातार जारी रहा। इसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया। चौक चौराहों पर भी घुटनों तक पानी भरा हुआ था।
Updated on:
30 Jul 2025 08:03 am
Published on:
29 Jul 2025 08:57 am
अगली खबर
41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद
MP News: मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

MP News: एमपी में भोपाल सहित 41 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल सहित आपास के इलाकों में बीती रात से बारिश जारी है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी भी कर दी गई है। वहीं ग्वालियर शहर में बंगाल की खाड़ी से आया कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर से मूव कर गया। इस कारण शहर में बारिश हुई।
धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने 29, 30, 31 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मानसून एक सप्ताह की छुट्टी पर जाएगा। बारिश थमेगी और उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।
1935 की बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका
दरअसल जुलाई में बंगाल की खाड़ी से तीन कम दबाव के क्षेत्र आए। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग पर अधिक रहा। इस कारण जुलाई में 721 मिली मीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। 1935 की बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। 2025 की बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया। यदि जून व जुलाई में बरसे पानी की स्थिति देखी जाए तो 972 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अब अगस्त व सितंबर में जो बारिश होगी, उससे औसत का कोटा और ऊपर पहुंच जाएगा। औसत बारिश का भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
संबंधित खबरें

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेताया, 29-30-31 जुलाई को ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

Heavy Rain Warning: बांध लबालब, एमपी के कई गांव डूबे, आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पारा पहुंचा 34.1 डिग्री सेल्सियस पर
बारिश थमने से तेज धूप निकल आई। इससे अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्यिस पर पहुंच गया। सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण दिन में उमस भरी गर्मी बढ़ गई। दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। रात में भी उमस भरी गर्मी रही।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और हरदा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
29 Jul 2025 01:51 pm
Published on:
29 Jul 2025 12:44 pm
ये खबरें भी पढ़ें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें